मनाेरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जानी-मानी कन्नड़ और तेलुगु टीवी अभिनेत्री पवित्रा जयराम अब नहीं रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास यह हादसा हुआ, जिसके चलते उनकी मौके पर ही माैत हो गई। पवित्रा के जाने से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसक उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बता दें कि, तेलुगु टेलीविजन सीरीज ‘त्रिनयनी’ में तिलोथमा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री पवित्रा की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, इसी बीच हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई। यह भीषण हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में पवित्रा की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और अभिनेता चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए।
पवित्रा कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा थीं। वह टीवी धरावाहिक ‘त्रिनयनी’ से घर-घर में मशहूर हो गई थीं। उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी थी। उनके जाने से प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है। पवित्रा ने 2 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी साझा किया था, जिसे देख प्रशंसकों को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर अचानक कैसे उनकी चहेती अभिनेत्री उन्हें छोड़कर चली गईं।
जानकारी के अनुसार, ZEE तेलुगु ने पवित्रा की मौत पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं तिलोथमा के रूप में किसी और की कल्पना नहीं कर सकता। पवित्रा जयराम की मृत्यु तेलुगु परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है।’ कर्नाटक के मांड्या क्षेत्र से आने वाली पवित्रा को कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से लोकप्रियता मिली। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत धारावाहिक ‘जोकाली’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ में ‘रोबो फैमिली’, ‘गलीपता’, ‘राधारमण’ और ‘विद्या विनायक’ समेत कई धारावाहिक किए।
Thillothama ga inkevarinini oohinchukolemu..Zee Telugu kutumbam ki theeraleni lotu #PavitraJayaram gari maranam💐💐#RestInPeace #ZeeTelugu pic.twitter.com/4bdxERVWpb
— ZEE TELUGU (@ZeeTVTelugu) May 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें