मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है और आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मीडिया की माने तो, ‘भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म’, ‘द वैक्सीन वॉर’ की कहानी वैक्सीन के विकास के पीछे भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष के बारे में बात करती है। ‘द वैक्सीन वॉर’ का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। वहीं प्रोडक्शन की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा ने उठाई है। फिल्म आज यानि 28 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। ‘द वैक्सीन वॉर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं। ‘द वैक्सीन वॉर’ हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करके फिल्म का पहला रिव्यू दिया है। उन्होंने इस फिल्म को पॉवरफुल बताया है। तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा- द वैक्सीन वॉर एक महत्वपूर्ण फिल्म है जिसे सभी को देखना चाहिए। यह ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक है, यहां हीरो हमारे वैज्ञानिक हैं और विवेक अग्निहोत्री ने उन 2.40 घंटों में उनके बलिदान और ताकत को शानदार ढंग से दिखाया है। इसे देखना ना भूलें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें