मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस माह चौथी बार सोमवार को आएंगे। मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर अरैल में डीपीएस स्थित हेलीपैड पर दोपहर में एक बजे उतरेगा। वह वहां पर ही टेंट सिटी से निरीक्षण शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री इस माह सात, 12 व 13 दिसंबर को आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वह 13 दिसंबर को आए थे। तब उन्होंने सभी कार्यों को 23 दिसंबर को पूरा करने के निर्देश दिए थे। वह लखनऊ से सीधे डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर कार से टेंट सिटी और अस्थायी सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे। फिर मुख्यमंत्री 1.40 बजे दारागंज स्थित दशाश्वमेध घाट जाएंगे, जहां पूजा-अर्चना कर स्वच्छता आरती का शुभारंभ करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरैल और दारागंज के बीच वह पांटून पुलों, चकर्ड प्लेटों का कार्य देखेंगे। अखाड़ों में चल रहे काम का भी निरीक्षण करेंगे। यहां से वह प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। लगभग आधा घंटे की समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी स्वल्पाहार ग्रहण करेंगे और फिर दोपहर बाद तीन बजे एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे। वहां से प्रयागराज रेलवे जंक्शन स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करेंगे। बाद में बमरौली एयरपोर्ट पर कराए जा रहे कार्यों की प्रगति देखेंगे। शाम लगभग 4.30 बजे वह स्टेट प्लेन से लखनऊ जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह भी निरीक्षण में शामिल रहेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, कई अपर मुख्य सचिव व आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख सचिव भी आएंगे। कई एसीएस व प्रमुख सचिव रविवार शाम को ही पहुंच गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें