मुंबई: आख़िरकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से कल बुधवार को उद्धव ठाकरे ने इस्तीफ़ा दे दिया। वे महाराष्ट्र की MVA सरकार का नेतृत्व करते हुए मुख्यमंत्री पद पर विराजमान थे। ज्ञात हो कि आज महाराष्ट्र विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट होना है पर शायद उद्धव ठाकरे को अहसास हो गया था कि वे आज के फ़्लोर टेस्ट में अल्पमत के कारण टिक नहीं पायेंगे। दूसरी ओर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालातों को देखकर साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है कि एकनाथ शिंदे काफ़ी मज़बूती के साथ उभरकर सामने आए हैं और उनके प्रति शिवसेना के विधायकों का समर्थन ठोस और सार्थक सिद्ध हुआ है जबकि लोगों की नज़रों में संजय राउत की बातें और दावे निरर्थक साबित हुए हैं।
फ़िलहाल महाराष्ट्र भाजपा में ख़ुशी की लहर का माहौल है।उद्धव ठाकरे के इस्तीफ़े के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ताज होटल में अपने भाजपा के विधायकों और समर्थकों से मिले और अगली रणनीति पर चर्चा की। खबर है कि वे आज राज्यपाल से मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। चर्चा तो यह भी है कि कल 1 जुलाई को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे अपने सभी समर्थक विधायकों के साथ आज सुबह मुंबई पहुँचेंगे। मीडिया सूत्रों का कहना है कि नई सरकार के गठन की प्राथमिक तैयारियाँ सतही तौर पर पूरी कर ली गई हैं।