महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे सरकार ने जीता विश्वास मत, 164/99 से पास किया फ्लोर टेस्ट

0
198

मुंबई : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को पास कर, ये सरकार बहुमत साबित करने में सफल रही है। विधानसभा में 164 MLA ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है। महाराष्ट्र विधानसभा में नवनिर्वाचित एकनाथ शिंदे सरकार ने आज बहुमत परीक्षण में सफलता हासिल की। शिंदे सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया। उन्हें कुल 164 वोट मिले। वहीं सरकार के विरोध में 99 वोट पड़े हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सदन के समक्ष विश्वास प्रस्ताव रखा। मतदान में 164 विधायकों ने शिन्दे सरकार के पक्ष में मतदान किया जबकि 99 मत सरकार के खिलाफ गए।

वोटिंग के दौरान महाविकास अघाड़ी गठबंधन को दोहरा झटका लगा। एक तो शिंदे ने आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया तो वहीं एमवीए के ही 8 विधायकों ने वोट नहीं दिया। महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन एकनाथ शिंदे की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। इस सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्‍यक्ष का चुनाव हुआ था जिसमें शिंदे-बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने जीत दर्ज की थी। विश्वास मत हासिल करते के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पक्ष में वोट देने वाले सभी विधायकों का आभार जताया। उन्होंने यह भी कहा कि हमें कुछ लोगों ने बा‍हर से भी समर्थन दिया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here