मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया-दाउदनगर पथ एनएच 120 पर बाजार बर्मा गांव के पास शनिवार सुबह ट्रक और आटो की बीच हुई जोरदार टक्कर में टेंपो पर सवार दो मछली व्यापरियों की मौत हो गई। घटना में दो व्यापारी घायल हुए हैं। बताया गया कि गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के मलह बिगहा गांव निवासी 50 वर्षीय कपील चौधरी व बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार की मौत हुई है। जबकि, मलह बिगहा गांव के ही रोहित कुमार और बहादुरपुर गांव के धनंजय कुमार घायल हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज पीएचसी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए गए हैं। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और घायलों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मुआवजे की मांग करने लगे। सड़क जाम से एनएच पर करीब एक घंटा वाहनों का परिचालन बंद हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और जाम को हटाया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घटना में प्राथमिकी होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मुआवजा मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि टेंपो पर सवार सभी मछली लाने के लिए पचरुखिया बाजार जा रहे थे। जैसे ही बाजार बर्मा और दुल्लह बिगहा मोड़ के बीच पहुंचे की तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। आटो सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना को देख पास के ग्रामीण दौड़े पहुंचे और टेंपो पर दबे घायलों को बाहर निकाला। पहुंची गोह थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया है। घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें