केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमरावती के उमेश कोल्हे की जघन्य हत्या की जांच का मामला राष्ट्रीय जांच अभिकरण को सौंप दिया है। कोल्हे की पिछले महीने की 21 तारीख को हत्या की गई थी। मंत्रालय ने कहा है कि हत्या के पीछे के षडयंत्र, इसमे शामिल संगठनों और अंतरराष्ट्रीय साजिश की भी बारीकी से जांच की जाएगी । इस बीच, इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच अभिकरण की एक टीम अमरावती पहुंच गई है। पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने बताया कि इस मामले में छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।
courtesy newsonair