महाराष्‍ट्र के कई जिलों में तेज बारिश

0
216

महाराष्‍ट्र के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। सतारा जिले के पश्चिमी भाग में लगातार वर्षा से वेन्‍ना झील पूरी तरह भरी हुई है।  उधर, नाशिक में गोदावरी नदी में बढ़े जल स्‍तर के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। नाशिक नगर निगम ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। नाशिक, इगतपुरी, त्रियम्बकेश्‍वर, पेठ और अन्‍य स्‍थानों पर वर्षा के कारण नदी और नाले लबालब हैं। विभिन्‍न स्‍थानों पर पेड़ उखड़ने के कारण यातायात अवरूद्ध है।  भंडारा जिले में वेनगंगा नदी का जलस्‍तर अत्यधिक रूप से बढ गया है और गोसीखुर्द बांध से अतिरिक्‍त पानी को छोड़ा जा रहा है।

 मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़‍ जिलों में काफी बारिश हो रही है। रायगढ़ जिले में कही भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है और कुंडलिका नदी चेतावनी के स्‍तर पर बह रही है। अब तक कुल 3 हजार 6 सौ 49 लोगों को जिले के बाढ़ग्रस्‍त इलाकों से सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाया गया है। जिले में 11 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है और पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। मंत्रालय नियंत्रण कक्ष वर्षा के कारण सभी जिला नियंत्रण कक्ष के साथ निरंतर सम्‍पर्क में है। प्रशासन ने बाढ़ग्रस्‍त जिलों में ऐहतियाती तौर पर राष्‍ट्रीय आपदा राहत बल और राज्‍य आपदा राहत बल की इकाईयां तैनात की हैं।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here