मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कटोल से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख का नाम भी शामिल है। पहले यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल देशमुख चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन अब उनकी जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को पार्टी ने काटोल से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही शरद गुट अब तक 82 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुका है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। एनसीपी की तीसरी लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों का एलान किया गया था। बता दें कि इस लिस्ट में स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद का भी नाम शामिल था। शरद पवार ने फहद को अणुशक्तिनगर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। तीसरी लिस्ट के साथ विधानसभा की 76 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया था, वहीं अब तक एनसीपी के कुल 82 उम्मीदवारों का एलान हो चुका है। एमवीए गठबंधन ने 255 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी सीट-बंटवारे की पुष्टि कर दी है, जिसमें प्रत्येक पार्टी को 85 सीटें बांटी गई हैं। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) सहित प्रत्येक गठबंधन सहयोगी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कांग्रेस की ओर से अब तक 4 लिस्ट जारी हुई जिसमें 101 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें