महाराष्ट्र दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, मुंबई में रोड शो के लिए कड़ी सुरक्षा; BJP- कांग्रेस के दिग्गजों की चुनावी रैली

0
26

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार चरणों का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब अंतिम तीन चरणों के चुनाव प्रचार की सरगर्मियां बढ़ रही हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम दल प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बीजेपी की तरफ से सबसे बड़े चेहरे और प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी डिंडोरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली दोपहर लगभग 3.15 बजे आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री कल्याण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसका समय शाम करीब 5.15 बजे प्रस्तावित है। कल्याण की जनसभा के बाद पीएम मोदी मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए रोड शो करेंगे। रोड शो का समय शाम लगभग 6.45 बजे तय किया गया है। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। शाह पश्चिम बंगाल के हुगली में पूर्वाह्न 11 बजे चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सीरमपुर लोकसभा सीट पर ताल ठोक रहे प्रत्याशी के लिए हुगली के मोसात बाजार में रैली प्रस्तावित है। इसके बाद शाह ओडिशा रवाना हो जाएंगे। ओडिशा में शाह एक चुनावी जनसभा और रोड शो करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक अस्का लोकसभा क्षेत्र में दोपहर करीब दो बजे चुनावी सभा होगी। गंजाम जिले के सुरादा डैम साइड में इस रैली का आयोजन किया जाना है। इसके बाद शाह कटक में एक रोड शो करेंगे। कटक लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए शाह करीब 5.30 बजे से रोड शो करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, धुआंधार चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन राज्यों का दौरा करेंगे। नड्डा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। नड्डा चुनाव प्रचार की शुरुआत बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से करेंगे। नड्डा मोतिहारी में पूर्वाह्न 11.15 बजे जनसभा को संबोधित करने के बाद पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे। नड्डा मुर्शिदाबाद जिले में दोपहर करीब 2.35 बजे चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद बांकुरा में शाम करीब 4.10 बजे एक और जनसभा प्रस्तावित है। बंगाल के बाद नड्डा ओडिशा रवाना हो जाएंगे। ओडिशा में बीजेपी प्रमुख नड्डा शाम करीब 7.50 बजे से एक अहम बैठक करेंगे। बीजेपी के मुताबिक बैठक सुभद्रा योजना से संबंधित है और इसका आयोजन खोरधा जिले में किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे। खबरों के मुताबिक खरगे बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1.30 बजे रायबरेली में जनसभा की योजना है। खरगे दोपहर लगभग 3.15 बजे अमेठी में जनसभा कर सकते हें। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ओडिशा के बोलांगिर में रैली कर सकते हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश भुवनेश्वर में प्रेस वार्ता कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार ने बताया है कि खरगे 16 मई को ओडिशा के कंधमाल में चुनाव प्रचार करने जा सकते हैं।

Image Source : social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here