महाराष्ट्र : पालघर के तारापुर MIDC प्लांट में लगी भीषण आग

0
220

महाराष्ट्र के पालघर से भयानक आग लगने की खबर आई है। जानकारी के अनुसार, यहां MIDC प्लांट में भीषण आग लगने से एक के बाद एक कई धमाके हुए।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हादसे में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, तारापुर एमआईडीसी के प्रीमीयर कंपनी में कई ब्लास्ट होने के बाद आग लग गयी। बताया गया कि आग मंगलवार रात करीब 11:30 बजे लगी।

महाराष्ट्र के पालघर में तारापुर एमआईडीसी प्लांट में मंगलवार देर रात आग लग गई। जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। ताजा घटनाक्रम में मंगलवार की रात फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में धुआं निकलना शुरू हो गया। आग लगने के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी मुश्किल होने लगी। रात को अंधेरा होने की वजह से दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में भी दिक्कत हुई। आग लगने से कंपनी में एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here