मुंबई स्थित गूगल के ऑफिस में आज, सोमवार को धमकी भरा फोन आया, जिसमें कॉलर ने बताया कि पुणे के गूगल ऑफिस में बम रखा गया है। गूगल के अधिकारियों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी और मुंबई पुलिस ने पुणे पुलिस के साथ तफ्तीश शुरू की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाले कॉलर ने अपना नाम पणयम शिवानंद बताया। उसने फोन पर ये भी कहा कि वो हैदराबाद में रहता है। विदित हो कि, कॉलर ने लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था। पुलिस ने केस से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दे दी है, ताकि वो भी जांच कर सके।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे शहर में Google कंपनी के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। परिसर में बम की सूचना के बाद टीमें मौके पर पहुंची। परिसर खाली कराकर तलाशी ली गई। सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इधर कॉल करने वाला शख्स हैदराबाद का निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने नशे की हालत में हॉक्स कॉल की थी। पुलिस ने बताया कि फोन आने के बाद धमकी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत महाराष्ट्र पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिसर को कुछ समय के लिए अलर्ट पर रखा गया था।
Image Source : Navbharat Times
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें