मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता गोपाल शेट्टी ने सोमवार को महाराष्ट्र की बोरीवाली विधानसभा सीट से निर्दलीय के रूप में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की। मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे गोपाल शेट्टी ने इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए संजय उपाध्याय को टिकट दिए जाने के बाद भाजपा से बगावत कर दी थी। इससे पहले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि बागी भी उनके ही लोग हैं और विश्वास जताया कि पार्टी सभी को समझाने में सफल होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की बोरीवली विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लेने के फैसला लिया है। बीजेपी नेता विनोद तावड़े से विचार-विमर्श के बाद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया और पार्टी को बड़ी राहत दी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज (सोमवार, 4 नवंबर) नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। गोपाल शेट्टी दो बार के सांसद और विधायक रह चुके हैं। वो 2014 से 2024 तक लोकसभा सांसद रहे। इससे पहले 2004 से 2014 तक वो विधायक रहे। इससे पहले शेट्टी पार्षद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें