राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत महाराष्ट्र में कल एक ही दिन में एक लाख 74 हजार लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। इसके साथ ही राज्य में 17 करोड 30 लाख से भी अधिक लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें से सात करोड 56 लाख से भी ज्यादा लोगों को टीके की दूसरी डोज, जबकि 61 लाख 21 हजार लोगों को एहतियाती टीके लगाये गये हैं। इनमें 42 लाख 68 हजार 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों और 69 लाख 98 हजार 15 से 17 आयुवर्ग के युवाओं को टीका लगाया जाना शामिल है ।
courtesy newsonair