महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माढा लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। धैर्यशील ने अपना इस्तीफा महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, धैर्यशील मोहिते शरद पवार गुट की एनसीपी के संपर्क में हैं। वह शरद पवार की पार्टी के टिकट पर माढा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें कि, धैर्यशील मोहिते पाटिल माढा से एनसीपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल के भतीजे हैं। उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। धैर्यशील माढा से टिकट मांग रहे थे लेकिन बीजेपी ने मौजूदा सांसद रणजीतसिंह नाइक निम्बालकर को दोबारा टिकट दे दिया। इससे वह नाराज थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें