30 जनवरी यानी रामनवमी के दिन देशभर में शोभा यात्रा निकाली गई। लेकिन इस बार भी शोभा यात्रा पर पथराव किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल और महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर पथराव की घटना देखने को मिली है। मुंबई के मलाड में शोभा यात्रा मालवणी पुंलिस स्टेशन के पास जब खत्म होने के कगार पर था तो यात्रा में पीछे के पीछे के हिस्से में चल रही भीड़ के बीच रोड के दूसरी तरफ मौजूद लोग आ गए। एक पक्ष का आरोप है कि जबरन माहौल खराब करने की कोशिश की गई, जिसके कारण पुंलिस को जबरन लोगो को बलपूर्वक हटाना पड़ा। इसी बीच लोगो की पुंलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। मामले को शांत कराने को लेकर पुलिस द्वारा एक पक्ष को हटा दिया गया, लेकिन मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता इन दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, रामनवमी के दिन 30 मार्च को देशभर में कई जगह हिंसा की घटनाएं देखने को मिली। रामनवमी पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भारी बवाल हुआ। कई जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई। देशभर में हिंसा के दौरान 22 लोगों के घायल होने की खबर है, उधर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 74 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अब हालात काबू में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें