महाराष्ट्र: रायगढ़ पुलिस ने 325 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की, 3 गिरफ्तार

0
69
महाराष्ट्र: रायगढ़ पुलिस ने 325 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की, 3 गिरफ्तार
Image Source : indiatv.in

महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक मेडिसिन कंपनी से 325 करोड़ का MD ड्रग्स बरामद किया है। रायगढ़ पुलिस ने ये जानकारी दी है। मीडिया की माने तो रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही रायगढ़ जिला स्थित खोपोली में आंचल केमिकल नामक दवा कंपनी में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में पुलिस ने 107 करोड़ का MD ड्रग्स जब्त किया साथ ही पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।  इसके अलावा पुलिस ने एमडी ड्रग पाउडर बनाने में इस्तेमाल होने वाले 15 लाख रुपये के कच्चे रसायन और 65 लाख रुपये की एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी जब्त की।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोंकण रेंज के आईजी प्रवीण पवार ने सोमवार को कहा, “पुलिस ने रायगढ़ जिले के खोपोली में एक दवा कंपनी ‘आंचल केमिकल’ पर छापा मारा और 107 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की और तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ और जगहों पर भी ड्रग्स छिपाया गया है। पुलिस ने उस गोदाम पर छापा मारकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 218 करोड़ रुपये कीमत की 174 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। दोनों कार्यवाही में अब तक 325 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।”

मीडिया में आई खबर के अनुसार, रायगढ़ पुलिस ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। रायगढ़ पुलिस ने आगे कहा कि उन्हें संदेह है कि गोदाम में मिली दवाएं पिछले दो महीने से वहां रखी हुई थीं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) के जरिए विभिन्न देशों में ड्रग्स की आपूर्ति करते थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने किन-किन देशों में ड्रग्स की कितनी खेप सप्लाई की है और कितनी जगहों पर ड्रग्स छिपाई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here