महाराष्ट्र : रायगढ़ में हरिहरेश्वर बीच के पास मिली संदिग्ध नाव

0
202

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर समुद्र तट के पास एक संदिग्ध नाव मिलने के बाद वहाँ काफी हडकंप मच गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही रायगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को बढा दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संदिग्ध नाव पर हथियार भी मिले हैं। मीडिया की माने तो, हरिहरेश्वर समुद्र तट पर एक अज्ञात नाव और रायगढ़ जिले के भारद्खोल में एक लाइफबोट मिली है। पुलिस ने दोनों नावों को जब्त कर लिया है। इन दोनों पर कोई मौजूद नहीं था। तटरक्षक बल और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी सूचना दे दी गई है। रायगढ़ में समुद्री किनारे पर संदिग्घ बोट मिलने के बाद मुंबई और आसपास के इलाके को अलर्ट कर दिया गया है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस संदर्भ में रायगढ़ विधायक अदिति तटकरे ने कहा है कि, प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली कुछ नावें मिली है। जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें।

Image Source :  (Twitter) @AHindinews

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here