मीडिया सूत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 23 वर्षीय लड़की रील बनाने के चक्कर में कार समेत 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में लड़की श्वेता दीपक सुरवासे की मौत हो गई। घटना सोमवार को खुलताबाद तालुका में शूलीभंजन दत्तधाम मंदिर क्षेत्र में घटी। यहां श्वेता 25 वर्षीय अपने दोस्त संजय मुले के साथ घूमने के लिए आई थी। खाई में गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों की माने तो, मंदिर क्षेत्र में बारिश के दिनों में काफी श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। सोमवार को हनुमाननगर निवासी श्वेता संजय के साथ मौके पर रील बना रही थी। घटना पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की ने अपने दोस्त से कार चलाते हुए रील बनाने को कहा। लड़की कार को बैक गियर पर पीछे ले जा रही थी, तभी उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर दबा दिया और कार तेजी से पहाड़ी से 300 फीट नीचे खाई में चली गई।
रील्स बनविताना सावधानी बाळगा. रीलच्या नादात कार रिव्हर्स घेताना ब्रेक ऐवजी पाय एक्स्लेटरवर पडल्याने कार थेट दरीत कोसळून तरुणीचा मृत्यू! छत्रपती संभाजीनगर जवळील शुलीभंजन येथील घटना. #Reels #Chhtrapati_Sambhajinagar pic.twitter.com/rkzbFY6kL4
— Nandkishor Patil (@Nandupatil67) June 17, 2024
बताते चले कि, यहीं पर रील बनाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। सूचना पर आए बचावकर्मियों ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म यह वीडियो वायरल होने लगा है। रील के चक्कर में सुध-बुध खोकर काम करना कितना भारी पड़ सकता है इसका उदाहरण इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें