मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अविनाश जाधव ने विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ठाणे और पालघर जिलों के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, अविनाश जाधव ठाणे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा विधायक संजय केलकर से हार गए। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अविनाश जाधव ने कहा कि वह ठाणे और पालघर जिलों में चुनावों में मनसे की हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पूरे महाराष्ट्र में 125 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट हासिल करने में असफल रही।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में 125 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने वाली पार्टी का कोई भी प्रत्याशी विधानसभा नहीं पहुंचा है। इस कारण पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक अविनाश जाधव ने इस्तीफा की पेशकश की है। उन्होंने अपने क्षेत्रों में हार की जिम्मेदारी ली है और त्यागपत्र दे दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें