महाराष्ट्र : शिवसेना को एक और झटका, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामदास कदम ने दिया इस्तीफा

0
197

महाराष्ट्र में कुर्सी छिनने के बाद भी शिवसेना की मुश्किलें लगातार बढती ही जा रही हैं। यहाँ पर नेताओं के टूटने का क्रम अब भी जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मंत्री रहे रामदास कदम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि, इससे पहले उनके बेटे और विधायक योगेश कदम भी शिंदे खेमे में शामिल हो गए थे।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामदास कदम की पिछले महीने परिवहन मंत्री अनिल परब के साथ कहा सुनी हो गई थी और उन्होंने शिवसेना में दरकिनार किए जाने की शिकायत की थी। वहीं ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि, परब के साथ विवाद के बाद कदम शिवसेना छोड़ देंगे।

महाराष्ट्र की सत्ता गंवा चुकी शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे पूर्व मंत्री रामदास कदम ने भी शिवसेना से अपना इस्तीफा दे दिया है। रामदास कदम शिवसेना के बड़े नेता हैं। इससे पहले कदम के बेटे और विधायक योगेश कदम शिंदे खेमे के साथ जुड़ गए थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here