महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीती रात हुए छत्रपति संभाजी महाराज के जन्मोत्सव के दौरान 2 गुटों में झड़प हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान हुई पत्थरबाजी में कई दुकानों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है और करीब 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है और लगभग 31 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है और हालात काबू में हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, महाराष्ट्र के अहमदनगर के शहर शेवगांव में छत्रपति संभाजी महाराज जयंती जुलूस पर विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के पास से गुजरने के दौरान पथराव की घटना सामने आई है। इस दौरान स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस पथराव में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं कई स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है। दंगे क बाद हर जगह भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें