मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दो अहम फैसले लिए हैं। मुंबई के पांच टोल नाका पर लाइट मोटर व्हीकल का टैक्स माफ कर दिया गया है। यह फैसला सोमवार (14 अक्टूबर) रात 12 बजे से लागू होगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का फैसला किया गया है। यह यूनिवर्सिटी अब रतन टाटा के नाम से जानी जाएगी। लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में कार, बाइक, ऑटो, वैन, पिकअप और मिनी ट्रक शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भूसे ने बताया “महाराष्ट्र सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। मुंबई के पांच टोल नाकों (वाशी, ऐरोली, मुलुंड , ठाणे ,दहिसर) पर लाइट व्हीकल का टोल माफ किया है। इन टोल पर 45 रुपए और 75 रुपए का शुल्क लगता था, यह 2026 तक लागू था। इन रास्तों पर करीब 3.5 लाख वाहन आते-जाते थे। इनमें करीब 70 हजार भारी वाहन थे और 2.80 लाख हल्के वाहन थे। रात 12 बजे से यह फैसला लागू होगा। तकरीबन 2 लाख 80 हजार कार या उससे छोटे वाहनों को इस टोल माफी का फायदा होगा। लंबे समय से लोगो की मांग थी कि टोल माफ किया जाए और लोगो की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने टोल माफी का निर्णय लिया है।
Image Source :PTI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें