Home Top News महाराष्ट्र: ATS ने आतंकी मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र ATS अल-सूफा आतंकी संगठन मामले की जांच कर रही है। मीडिया की माने तो, जांच के दौरान ATS ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए संदिग्ध आतंकी का नाम अब्दुल कादिर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 40 साल है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र ATS ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में पूछताछ के लिए पुणे जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुछ दिन पूर्व पुणे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के कुछ दिन बाद यह कार्रवाई की है। एक और आरोपी को ATS ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से गिरफ्तार किया है। ATS के एक बड़े अधिकारी ने बताया की कादिर पर आरोप है कि उसने इस मामले में पहले गिरफ्तार दो आरोपियों को रहने और छिपने की जगह दी थी। कादिर को आज लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे आगे की जांच के लिए ATS की कस्टडी में भेज दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें