महाराष्ट्र MLC चुनाव : BJP ने 5 सीटें जीतकर फिर दिया MVA को झटका

0
238

महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद के चुनाव का परिणाम आ चुका है। राज्यसभा चुनाव की तरह भाजपा ने MLC चुनाव में भी सत्तारूढ़ पार्टी को जबरदस्त झटका दिया है। भाजपा ने चुनाव में MLC की 10 में से 5 सीटें जीत लीं, जबकि 5 सीटें सत्तारूढ़ गठबंधन जीत सका। चुनाव के नतीजे आने के बाद जहां बीजेपी में खुशी की लहर है, वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन काफी चिंतित नजर आ रहा है।

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि, भाजपा को कुल 134 वोट मिले हैं।

वहीं सत्तारूढ़ सहयोगी राकांपा, शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते हैं। कांग्रेस के केवल एक ही उम्मीदवार को जीत मिली। बीजेपी की ओर से श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे, प्रसाद लाड और राम शिंदे ने बाजी मारी है। शिवसेना प्रत्याशी सचिन अहीर और अमश्य पड़वी, और एनसीपी के एकनाथ खडसे और रामराजे नाइक निंबालकर जीते हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस और शिवसेना के वोट में सेंधमारी हुई है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here