उद्धव ठाकरे गुट के एक और विधायक सीएम एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए। ठाकरे गुट के विधायक रविंद्र वायकर रविवार को सीएम आवास पहुंचे थे। मीडिया की माने तो, शिवसेना UBT से विधायक रविंद्र वायकर रविवार को एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मुखयमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना ज्वाइन की। रविंद्र वायकर के पार्टी में शामिल होने के मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “रविंद्र वायकर रियल शिवसेना में शामिल हो गए हैं। जो बाबा साहेब ठाकरे के विचारों पर चलती है।”
बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने आगे कहा कि रविंद्र वायकर जानते हैं कि प्रदेश की वर्तमान सरकार महाराष्ट्र के लोगों के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं रविंद्र वायकर शिवसेना में स्वागत करता हूं। विधायक रविंद्र वायकर को पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम नकारात्मक चीजों सकारात्मकता में बदल देंगे। बता दें कि रविंद वायकर पर फाइव स्टार होटल लैंड मामले को लेकर ईडी की जांच चल रही है। उन्हें ईडी पूछताछ के लिए बुला भी चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



