महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन लॉन्च किया है, जो कि शानदार कलर, बेहतरीन फीचर्स और कंफर्टेबल सीट्स के साथ आई है। डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में इसे LX हार्ड टॉप वेरिएंट में पेश किया गया है और ग्राहकों को इसमें 4×4 एक्सपीरियंस भी मिलेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की एक्स शोरूम प्राइस 15.40 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत है। इसके बाद पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.99 लाख रुपये, डीजल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.15 लाख रुपये और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.60 लाख रुपये है।
मिली जानकारी के अनुसार, नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को कंपनी ने बाकी मॉडल के मुकाबले काफी कुछ खास खूबियों के साथ पेश किया है। इसमें एक्सक्लूसिव अर्थ एडिशन बैज, डिजर्ट फ्यूरी (नई सैतिन मैट कलर), डिजर्ट थीम वाले डिकैल्स, डिजर्ट फ्यूरी इंसर्ट के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, बॉडी कलर की ग्रिल्स, थार ब्रैंडिंग इंसर्ट्स वाले अलॉय व्हील्ज, मैट ब्लैक महिंद्रा वर्डमार्क के साथ थार ब्रैंडिंग, रेड ऐक्सेंट के साथ मैट ब्लैक में 4×4 और ऑटोमैटिक बैजिंग जैसी खूबियां हैं। महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड पर डेकोरेटिव वीआईएन नंबर, लेदरेट सीट्स, ड्यून डिजाइन वाले हेडरेस्ट, सीट्स पर बीज स्टिचिंग एलिमेंट्स और अर्थ ब्रैंडिंग, डोर पैड्स पर डिजर्ट फ्यूरी थार ब्रैंडिंग, डुअल टोन एसी वेंट्स, पिआनो ब्लैक में एवीएसी हाउसिंग, स्टीयरिंग पर डार्क क्रोम ट्विन पिक लोगो, कप होल्डर्स और सेंटर गियर कंसोल पर डार्क क्रोम ऐक्सेंट और गियर नॉब पर डार्क क्रोम ऐक्सेंट जैसी खूबियां दिखती हैं। बाद बाकी थार अर्थ एडिशन में कस्टमाइज्ड फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ ही 7डी फ्लर मैट्स और कंफर्ट किट जैसे ऐक्सेसरीज भी ऑफर किए जा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें