मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी महिलाएं विकसित भारत की ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में भारत की यात्रा का नेतृत्व कर रही हैं।
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में सैन्य नर्सिंग सेवा के 100वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया मन की बात कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और रूपा ए की दूसरी नाविका सागर परिक्रमा के अंतर्गत आठ महीने की यात्रा की प्रशंसा की है।
स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों का उदाहरण देते हुए, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी स्वदेशी प्रणाली का इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस वर्ष जापान को पीछे छोड़कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सैन्य नर्सिंग सेवा के 100 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक डाक टिकट, पोस्टकार्ड और डायरी भी जारी की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in