मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेहतरीन स्ट्राइकर दीपिका के दो शानदार गोलों को बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में साउथ कोरिया को 3-2 से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की है। पहले मैच में भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराया था। भारत ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त ले ली थी। तीसरे मिनट में ही संगीता कुमारी ने गोल कर भारत को आगे कर दिया था। दीपिका ने इसके बाद 20वें में गोल किया। कोरिया ने वापसी की और 34वें, 38वें मिनट में गोल कर बराबरी कर ली। आखिरी क्वार्टर में दीपिका ने 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल टीम को जीत दिलाई। भारत को अगला मैच थाईलैंड से खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी रोमांचक रहा। बराबरी पर आने के बाद जीत के गोल के लिए दोनों ही टीमें लड़ाई लड़ रही थीं। साउथ कोरिया ने बहुत कोशिश की लेकिन टीम इंडिया ने आखिरी मिनटों में पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया और दीपिका ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाते हुए टीम को जीत दिलाई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत ने सोमवार को जहां से खत्म किया था वहीं से इस मैच की शुरुआत की। भारत का इस मैच में दबदबा इतना था कि शुरू के दो क्वार्टर में साउथ कोरिया की टीम भारतीय गोल पर एक भी निशाना नहीं साध सकी। वहीं भारत ने लगातार कोरिया के डिफेंस को भेदा और लगातार चांस बनाए जिसके चलते ही वह पहले हाफ में दो गोल करने में सफल रही। तीसरे मिनट में ही संगीता ने गोल दाग दिया। नेहा गोयल ने मूव बनाया और नवनीत कौर को गेंद दी। कौर ने संगीता को घेर के अंदर गेंद दी जिन्होंने गोल करने में कोई देरी नहीं की। 24वें मिनट में संगीता दूसरा गोल करने के करीब आईं लेकिन सफल नहीं हो सकीं। कोरिया ने फिर वापसी की और 34वें मिनट में उसे दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से एक को ली ने गोल में तब्दील कर कोरिया का खाता खोला। यहां से कोरिया की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा गया था और चार मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक हासिल कर दूसरा गोल कर भारत की बराबरी कर ली। ये गोल कोरियाई कप्तान चियोन ने किया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक लड़ाई लड़ी लेकिन सफलता भारत के हिस्से आई। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे दीपिका ने गोल में बदल दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें