महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024: भारत ने चीन को 3-0 से हराया

0
25
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024: भारत ने चीन को 3-0 से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओलिंपक रजत पदक विजेता चीन की शनिवार को भारत के सामने एक न चली। राजगीर खेल परिसर में आयोजित एशियन हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने अपना दबदबा दिखाते हुए मेहमान का विजयरथ रोक अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। एकतरफा मुकाबले में भारत ने चीन को 3-0 से हराकर अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। चीन को चैंपियनशिप में पहली शिकस्त झेलनी पड़ी। फील्ड गोल करने वाली भारतीय कप्तान सलीमा टेटे प्लेयर आफ द मैच रहीं। अन्य मैच में जापान को तीन मैच की प्रतीक्षा के बाद पहली जीत मिली। उसने मलेशिया को 2-1 से पराजित किया। एकतरफा मुकाबले में कोरिया ने थाईलैंड को 4-0 से पराजित कर जीत के साथ चैंपियनशिप में अपना खाता खोला। चीन के खिलाफ मैच में भारत को पांच एवं प्रतिद्वंद्वी टीम को एक पेनाल्टी कार्नर मिला।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें एक का ही लाभ मेजबान टीम ले सकी। मुकाबला शुरुआत से ही रोमांचक रहा, मगर पहले दो क्वार्टर में कड़े संघर्ष के बाद भी एक भी गोल दोनों टीमें नहीं कर सकीं। पूरे मैच में चीन किसी भी मोर्चे पर भारत पर हावी नहीं हो सका। तीसरे क्वार्टर के 32वें मिनट में भारत को पहली सफलता मिली। संगीता कुमारी ने फील्ड गोलकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। चीन ने कुछ देर भारत के पाले में आकर गोल करने की कोशिश की, पर गोलकीपर बिचु देवी की मुस्तैदी उसे कामयाबी नहीं दिला सकी। खेल के 37वें मिनट में कप्तान सलीमा टेटे ने मोर्चा संभाला और मेहमान टीम के खिलाफ फील्ड गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। चौथे क्वार्टर में चीन की तमाम कोशिशों पर देश की बेटियों के परिश्रम ने पानी फेर दिया। 60वें मिनट में पेनल्टी कार्नर का लाभ लेते हुए स्टार खिलाड़ी दीपिका ने गोलकर भारत को 3-0 से विजय दिला दी। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि राजगीर में दर्शकों के समर्थन के कारण हम अच्छा खेल दिखा सके। शुरुआत से ही हमने प्रतिद्वंद्वी पर हावी होने की योजना बनाई थी, जो सफल रही। युवा एवं वरिष्ठ खिलाड़ी के सामंजस्य से जीत आसान रही। एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को भारत प्रतिद्वंद्वी टीम चीन पर हर मोर्चे पर भारी रहा। 3-0 से मैच जीतने के साथ रैंकिंग में भी मेजबान टीम अव्वल हो गई। गोल के अंतर में भी भारत (21) तो चीन (18) दूसरे स्थान पर आ गया। प्रतियोगिता में भारत ने अबतक एक भी पराजय नहीं झेली है। मेजबान टीम मलेशिया को 4-0, कोरिया को 3-2 और थाईलैंड को 13-0 से मात दे चुकी है। चैंपियनशिप में मजबूत दिख रही चीन को भारत से पहली शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके पहले उसने लगातार तीन मुकाबले जीते थे। अब अंक तालिका में भारत पहले, चीन दूसरे, जापान तीसरे, कोरिया चौथे, मलेशिया पांचवें एवं थाईलैंड छठे स्थान पर आ गया है। रविवार को मलेशिया बनाम थाईलैंड, चीन बनाम कोरिया और भारत बनाम जापान के बीच मुकाबला होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here