आज वुमेंस टी-20 एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है। 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में शुरू होने वाले महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। वही स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बांग्लादेश के सिलहट में यह टूर्नामेंट 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा। भारत का पहला मैच श्रीलंका से 1 अक्टूबर को होगा।
1 अक्टूबर से शुरू हो रहे 15 दिवसीय टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसमें टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी।
महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डी हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे
स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर पर तान्या सपना भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को चुना गया है।
Image Source : Twitter @BCCIWomen
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #sportsnews #cricket #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें