महिला टी-20 क्रिकेट: भारत 7वीं बार बना एशिया का चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

0
191
महिला टी-20 क्रिकेट: भारत 7वीं बार बना एशिया का चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया I
महिला टी-20 क्रिकेट: भारत 7वीं बार बना एशिया का चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया Image Source : Twitter @BCCIWomen

आज बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया और एशिया कप अपने नाम किया। भारत ने रिकॉर्ड 7वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और टीम निर्धारित 20 overs में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 65 रन ही बना सकी। भारत के लिए गेंदबाज़ी में रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में भारतीय टीम ने मात्र 8.2 overs में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल मैच को 8 विकेट से जीत लिया। भारत के लिए बल्लेबाज़ी में स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

रेणुका सिंह को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 3 overs में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

दीप्ति शर्मा को उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी में 13 विकेट चटकाए और साथ ही बल्लेबाज़ी में कुल 94 रन बनाए।

Women's asia cup 2022: Player of the tournamnet (Deepti Sharma)

 Image Source : Twitter @BCCIWomen

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #sportsnews  #cricket #womensasiacup #champions #teamindia #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here