महोबा में बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
76

महोबा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महोबा जिले में थाना अजनर क्षेत्र में 17 दिन पहले शराब ठेकेदार से साढ़े पांच लाख की लूट के मामले में फरार चल रहे तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। एक आरोपी के पैर में गोली लगने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 3.10 लाख रुपये की नकदी, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक, तमंचा और मोबाइल बरामद किए हैं।

कस्बा बेलाताल निवासी सुधांशु दीक्षित शराब ठेकेदार है। 10 जून की रात वह शराब दुकानों की बिक्री की रकम लेकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी बुधवारा-बघौरा मार्ग पर पहाड़िया के पास सूनसान स्थान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए धक्का दे दिया था। शराब ठेकेदार के सड़क पर गिरने के बाद बदमाश साढ़े पांच लाख की अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की
इसके आधार पर आरोपियों का सुराग लगा। शुक्रवार की सुबह एसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह व थानाध्यक्ष अजनर सत्यपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी सीगौन जंगल में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें अंतर्राज्यीय बदमाश राकेश प्रजापति उर्फ रक्कू निवासी दौरिया जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश के पैर में गोली लगी।

ये सामान हुआ है बरामद
इससे वह घायल हो गया। इस दौरान दो अन्य बदमाश बाइक समेत भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों ने अपने नाम लक्ष्मण कुशवाहा व मदन कुशवाहा निवासी दौरिया, मध्यप्रदेश बताया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, 3.10 लाख कैश, 45 हजार के दो नए मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई।

शराब दुकान के सेल्समैन ने ही दी थी लोकेशन
शराब ठेकेदार से साढ़े पांच लाख की लूट के मामले में शराब दुकान के सेल्समैन की मुख्य भूमिका रही। बिक्री का कैश लेकर शराब ठेकेदार के निकलने की लोकेशन सेल्समैन ने ही बदमाशों को दी थी। जिसके बाद घटना हुई। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल सेल्समैन की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। सेल्समैन ने ही लोकेशन दी थी, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here