प्रयागराज स्थित माघ मेले में आज, शनिवार को मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं का जबरदस्त हुजूम उमड़ है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के संगम तट पर लगभग 85 लाख लोगों ने स्नान किया है। हालांकि प्रयागराज जिला प्रशासन को उम्मीद है कि करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग संगम तट पर डुबकी लगा सकते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर के पुष्प वर्षा की गई है। इसका वीडियो सीएम योगी आदित्यानाथ ने शेयर किया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज संगम में आज सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 8 किमी के दायरे में बने 17 घाटों पर भीड़ इस कदर उमड़ी कि पैर रखना भी दूभर हो गया। हर कदम पर CCTV के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी, ब्लैक कमांडोज और स्नाइपर्स तैनात हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि दस बजे तक एक करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। इस दौरान संगम में श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें