केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में सरकार भारत से मादक पदार्थों की समस्या को जड़ से समाप्त करेगी और देश के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। मीडिया की मोन तो, ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ पर अपने वीडियो संदेश में शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने नार्कोटिक्स के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति’ अपनाई है और उसके सफल परिणाम दिखने लगे हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार भारत से ड्रग्स को जड़ से खत्म कर देगी और देश में नशीले पदार्थों की तस्करी की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने नशीले पदार्थों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर एक वीडियो संदेश में कहा कि गृह मंत्रालय ने नशीले पदार्थों के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई है और इसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं। शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि भारत में किसी भी तरह के नशीले पदार्थों के व्यापार की अनुमति नहीं देंगे और न ही भारत के माध्यम से किसी भी नशीले पदार्थ की तस्करी की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सबके प्रयासों से नशीले पदार्थों के खतरे को जड़ से खत्म करने में सफल होंगे और नशा मुक्त भारत के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें