राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को मुंडका अग्निकांड पर नोटिस जारी किया है। इस आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी। मीडिया की रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। इसमें जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और सरकार द्वारा दी गई राहत और पुनर्वास की स्थिति शामिल है।
मानवाधिकार आयोग ने मुंडका अग्निकांड में अधिकारियों की लापरवाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। आयोग ने अपने महानिदेशक को मौके पर जांच करने के लिए तुरंत एक टीम भेजने के लिए भी कहा है।
courtesy newsonair