देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति की ओर से आखिरकार Jimny को लॉन्च किया गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने SUV सेगमेंट में ग्राहकों के लिए पांच दरवाजों वाली Jimny को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस SUV के दो वेरिएंट्स उतारे हैं, Alpha और Zeta, बता दें कि इन दोनों ही मॉडल्स में कंपनी ने स्टैंडर्ड 4WD टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
मीडिया की माने तो, कंपनी ने अपनी इस कार की शुरुआती कीमत 12 लाख 74 हजार रुपये (मैनुअल वेरिएंट, एक्स शोरूम) तय की है, ये इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत है। इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 13 लाख 85 हजार रुपये ( ऑटोमैटिक वेरिएंट, एक्स शोरूम) है। Zeta MT वेरिएंट की कीमत 12.74 लाख, Zeta AT वेरिएंट की कीमत 13.94 लाख, Alpha MT मॉडल की कीमत 13.69 लाख, Alpha AT मॉडल को खरीदने के लिए 14.89 लाख, Alpha MT के डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख, Alpha AT के डुअल टोन मॉडल की कीमत कंपनी ने 15.05 लाख तय की है। बता दें कि ये सभी कीमतें कार के एक्स शोरूम प्राइस है। डिजाइन की बात की जाए तो इस कार में अलॉय व्हील्स, वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप्स, ऑप्टिमाइज्ड बंपर्स और क्रोम प्लेटिंग के साथ गनमेटल ग्रे ग्रिल जैसी खूबियां मिलेंगी। सेफ्टी के लिए मारुति सुजुकी की इस कार में हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग्स और ब्रेक LSD की सुविधा दी गई है। कार आपको 7 कलर ऑप्शन्स में मिलेगी, ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो कलर, ब्लूइश ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड और पर्ल आर्कटिक व्हाइट।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें