मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से भारतीय बाजार में नई हैचबैक कार (New Swift 2024) को आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की इस हैचबैक कार में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसके कितने वेरिएंट पेश किए जा रहे हैं और इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। मारुति की ओर से New Swift 2024 के 5एमटी की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 9.14 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, हालांकि ओवरऑल डिज़ाइन पहले जैसा ही है। लेकिन ये पहले से और भी ज्यादा शॉर्प हो गई है। इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का रेडिएटर ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है। नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी कार के फ्रंट को बिल्कुल फ्रैश लुक देते हैं। New Swift थोड़ी बड़ी है। ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची होगी। हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है। कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है। इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसे और खूबसूरत बनाते हैं।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें