रूस के मास्को में आयोजित 70 किलोग्राम वर्ग में मॉस्को वुशु स्टार इंटरनेशनल चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक वाराणसी के सूरज यादव ने जीत लिया। मीडिया की माने तो, 2-8 मई के बीच आयोजित इस चैंपियनशिप में सूरज ने मात्र दो मिनट में ही अपने प्रतिद्वंद्वी को चित कर दिया। रविवार को अवार्ड सेरेमनी में सूरज को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। सूरज लगातार छह बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल वुशु गेम्स में भी पंच, किक और थ्रो करके कई अंतररास्ट्रीय खेलो में जीत हासिल कि है। फिलहाल सूरज की तैयारी अब एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने की
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में फाइनल में एकतरफा मुकाबले में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाकर सूरज ने काशी का मान बढ़ाया। मास्को में 2 मई से चल रहे 70 किलोग्राम भार वर्ग में शनिवार को परेड कोठी कैंट निवासी सूरज फाइनल राउंड में पहुंचे। सूरज का रिंग में फाइनल मुकाबला रूस के मैगोमेदोव मुस्लिम से हुआ। पूरे मुकाबले में वह हावी दिखाए दिए। उनके आक्रामक प्रहार से रूस का खिलाड़ी रिंग में ज्यादा देर तक टिक ही नहीं पाया। सूरज ने प्रतिद्वंदी को तीन बार पटका जबकि दो बार रिंग से बाहर गिर गए। विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाने वाले सूरज एशियन वुशु चैंपियनशिप, साउथ एशियन चैंपियनशिप और विश्व वुशु में भी लोहा मनवा चुके हैं। सूरज ने बताया अब उनका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने का है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें