मिचेल स्‍टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास

0
68
मिचेल स्‍टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि वो अपना पूरा ध्‍यान टेस्‍ट और वनडे प्रारूप पर लगाएंगे। स्‍टार्क ने 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट चटकाए और वो एडम जंपा के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। स्‍टार्क ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। स्‍टार्क ने कहा, “मैंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेले प्रत्‍येक टी20 मैच के हर मिनट का आनंद उठाया। विशेषकर 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप। सिर्फ इसलिए नहीं कि हमने खिताब जीता, लेकिन तब टीम शानदार थी और हम सभी ने समय का आनंद उठाया। अब आगामी भारतीय टेस्‍ट दौरे, एशेज सीरीज और 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप पर ध्‍यान है। मेरा मानना है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा और फिट रहने का यही सर्वश्रेष्‍ठ तरीका है।” मिचेल स्‍टार्क ने कहा कि उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के पास अगले साल टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेलेक्‍टर्स के चेयरमैन जॉर्ज बैली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्‍टार्क के प्रभाव की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, ‘मिचेल स्‍टार्क को अपने टी20 करियर पर बहुत गर्व होगा। वो 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम के सदस्‍य थे और विकेट लेने की क्षमता उनकी शैली को खास बनाती है।’ क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने स्‍टार्क के फैसले का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा, ‘मिचेल स्‍टार्क के लिए इस उम्र में जरूरी है कि अपना टेस्‍ट और वनडे करियर बढ़ाने के लिए चयन रखे। युवाओं को अगले टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले मौका देने के बारे में दर्शाता है कि स्‍टार्क हमेशा टीम को आगे रखते हैं।’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here