मिर्जापुर: बालू मंडी में सीज 37 ट्रकों में 17 ट्रक गायब, 7 बरामद; 3 गिरफ्तार

0
23
मिर्जापुर: बालू मंडी में सीज 37 ट्रकों में 17 ट्रक गायब, 7 बरामद; 3 गिरफ्तार

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अदलहाट क्षेत्र के हाजीपुर गांव स्थित एकेएस बालू मंडी में खनन विभाग व आरटीओ संयुक्त टीम द्वारा सीज किए गए 37 वाहनों में से 17 वाहनों के गायब होने पर पुलिस ने शुक्रवार की रात 7 ट्रकों को बरामद कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निरीक्षक क्राइम आरपी यादव ने बताया कि हाजीपुर स्थित बालू मंडी में सीज ट्रकें 26 की रात एकाएक बालू मंडी के मुंशी नमोनरायन व दो अन्य व्यक्ति यह कह कर भगा रहे थे कि बालू मंडी हमारी है। यहां से वाहनों को लेकर भाग जाओ। इनके और मालिक के शह पर ट्रकों के चालक ट्रक लेकर भागने लगे। इसकी सूचना मिलने पर 20 ट्रकों को घेर कर थाने पर खड़ा करा लिया गया। 17 चालक ट्रक लेकर फरार हो गए थे। एसआई हंस लाल ने बड़भुइली नहर के पास से 7 ट्रक बरामद कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाल किशुन पुत्र कन्हैया यादव ग्राम बलिया खुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली, सुनील पुत्र धर्मदेव यादव ग्राम विशुनपुरा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, सूरज पुत्र अकालू ग्राम गोठानी,थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र के निवासी है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं कछवा के बरैनी गांव और पक्का पुल के मध्य बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। बरैनी गांव के रहने वाले राजबहादुर कछवां बाजार से सब्जी खरीद कर घर की तरफ वापस लौट रहे थे। जैसे ही बरैनी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि एक बोलेरो अनियंत्रित होकर तेज गति से साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अधेड़ की पहचान गांव के ही राजबहादुर के रूप में की ।चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्वजन शव लेकर थाना पर पहुंच गए और आरोपित और गाड़ी को पकड़ने का दबाव पुलिस पर बनाने लगे। स्वजन ने बोलेरो चालक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी अंजनी राय ने बताया कि फरार चालक और बोलेरो की तलाश की जा रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here