17वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र, लघु फिल्म और एनिमेशन फिल्म समारोह आज से मुंबई में शुरू हो रहा है। सप्ताह भर के इस द्विवार्षिक समारोह में सभी फिल्मों का प्रदर्शन फिल्म प्रभाग परिसर के अत्याधुनिक सभागारों में किया जायेगा। समारोह के लिए 30 देशों से आठ सौ आठ फिल्में प्राप्त हुई हैं। इनमें से 35 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में, 67 फिल्में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में और 18 फिल्में प्रिज्म श्रेणी में रखी गई हैं।
सामारोह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म को गोल्डन कॉन्च अवार्ड और दस लाख रुपए दिए जाएंगे। वृत्तचित्र निर्माण में असाधारण योगदान देने वाले फिल्मकार को डॉ. वी. शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार और दस लाख रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे।
बंगलादेश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, इस समारोह में बंगलादेश की 11 फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं, जिनमें बहुचर्चित फिल्म हसीना- अ डॉटर्स टेल भी शामिल है। समारोह में नेटफ्लिक्स की सीरिज माइटी लिटिल भीम- आई लव ताजमहल कड़ी भी दिखाई जाएगी। भारत और जापान के सहयोग से बनी पहली एनिमेशन फिल्म रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
courtesy newsonair