मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बांग्लादेश होगा ‘कंट्री ऑफ फोकस’

0
251
Bangladesh to be the ‘country of Focus’ at the Mumbai International Film Festival
Bangladesh to be the ‘country of Focus’ at the Mumbai International Film Festival Image Source : Twitter @airnewsalerts

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-एमआईएफएफ-2022 में बांग्लादेश स्‍वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्‍य में इसे कंट्री ऑफ फोकस बनाया जाएगा। फिल्म महोत्सव के 17वें संस्करण के दौरान समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म हसीना- ए डॉटर्स टेल सहित बांग्लादेश की 11 फिल्में दिखाई जाएंगी। दुनियाभर की वृत्‍तचित्र, लघु कथा फिल्‍म और एनिमेशन फिल्मों का जश्न कल से मुंबई में शुरू हो रहा है। रविवार, 29 मई 2022 से मुंबई में शुरू होने वाले इस महोत्सव में दुनिया भर से वृत्तचित्र, लघु कथा और एनीमेशन फिल्में शामिल होंगी। सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव के दौरान ‘नॉट ए पेनी नॉट ए गन’, ‘जोलो गुरिल्ला’, ‘जोथोरलीना’ ‘कान पीट रोई’, साइलेंस-निशोबदोतर शोहोर, रिपल्स, गार्डन मेमोरीज और बॉर्न टुगेदर-जन्मसाथी जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी।

Courtsey : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @airnewsalerts

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here