मुंबई : इंडियन आर्ट कल्चर सोसाइटी कि तरफ से “MAUSIQI” प्रोग्राम मुंबई में शुक्रवार की रात मेयर हॉल, जुहू लेन, अँधेरी वैस्ट में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि दिनेश सहारा थे। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक राजेश नेगी ने Team DA को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य – गीत और संगीत क्षेत्र के जो कलाकार अपनी टाइम लाइन को पार कर चुके है उनके लिए renowned कलाकार, जो अभी वर्त्तमान में है, वो इस मंच से परफॉर्म करेंगे ताकि उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा जिससे कलाकारों से प्रोत्साहन और सहयोग मिले। राजेश नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट दिनेश सहारा ने सहारा फाउंडेशन की ओर से दिनेश सहारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की घोषणा करते हुए बताया कि यह अवार्ड हर साल दो लोगो को दिया जाएगा। इस संदर्भ में राजेश नेगी ने बताया कि कुछ प्रोमिनेंट कलाकारों की एक समिति बनायी जाएगी जो प्रति वर्ष इस अवार्ड को चयनित करने में मदद करेगी। इस कार्यक्रम में संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा जी और लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में उस्ताद कमाल साबरी ने सारंगी पर, पंडित आनंद ठाकोर ने अपनी आवाज़ से और पंडित सतीश व्यास ने संतूर के माध्यम से लोगों के मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश सहारा, मुख्य संरक्षक राजेश नेगी, ममता खंडेलवाल, विनय प्रभु (Times of India), अनुराधा पाल, जनाब हस्सन न्याज़ी, जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, शाहबाज़ खान, आदि की विशेष उपस्थिति रही।