मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला के पर्स से करीबन 500 ग्राम कोकीन बरामद किया है। कोकीन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मीडिया की माने तो, अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की रहने वाली महिला अपने पर्स में छुपाकर कोकीन लाई थी। वह इथोपिया एयरलाइसं की उड़ान संख्या ईटी-610 से भारत पहुंची थी। फिलहाल, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।



