हिसार की एक महिला से मुंबई एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड किया गया। मीडिया की माने तो, आरोपियों ने यूके से गिफ्ट पार्सल के नाम पर 6 लाख 85 हजार रुपए कस्टम ड्यूटी के नाम पर वसूल लिए। उन्होंने तीन किश्तों में रकम लेकर भी महिला को गिफ्ट पार्सल नहीं भेजा और अब ओर पैसों की डिमांड कर रहे हैं। महिला ने अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत हिसार पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिसार की दयानंद कॉलोनी में रहने वाली महिला के साथ साइबर अपराध हुआ है। मुंबई एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी और उसके साथियों ने यूके से गिफ्ट पार्सल के नाम पर 6 लाख 84 हजार रुपये की कस्टम ड्यूटी के नाम पर धोखाधड़ी की है। इस संबंध में महिला ने साइबर थाना में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रोहित कुमार और सुबो बोस के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया हे। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि 9 मई को उसके पास एक कॉल आई। महिला कस्टम अधिकारी ने अपना नाम सुनीता शर्मा बताया। उसकी बोलचाल से वह साउथ इंडियन प्रतीत हो रही थी। उसने कहा कि यूके से आपका असाइनमेंट आया है। जिस पर 49 हजार रुपए कस्टम ड्यूटी बनती है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इसके बाद 10 मई को दोबारा फोन आया कि यह काफी बड़ा पार्सल है और इस पर आपको और कस्टम ड्यूटी देनी होगी। महिला अधिकारी ने उससे 1 लाख 85 हजार रुपए मांगे। ना चाहते हुए भी उसने यह राशि अदा कर दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें