मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के धारावी झुग्गी-बस्ती इलाके में स्थित एक औद्योगिक परिसर में आज आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से कम से कम छह लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिश में लगी है।
मीडिया की माने तो, नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी इलाके के काला किला में स्थित अशोक मिल परिसर में तीन मंजिला और चार मंजिला इमारतों में तड़के करीब पौने चार बजे आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां और पानी के टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग लकड़ी के सामान और फर्नीचर एवं अन्य चीजों में लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग पहले औद्योगिक परिसर में एक कपड़ा इकाई में लगी थी। शहर की पुलिस, निगम वार्ड के कर्मचारी, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें