मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के अंधेरी स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को केमिकल के रिसाव के बाद 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक किशोर समेत दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआइडीसी) क्षेत्र के भंगारवाड़ी में स्थित दो मंजिला इमारत के अंदर शाम 4:55 बजे हुई। रिसाव हुए केमिकल की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की पहली सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद उसकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अधिकारियों के अनुसार, केमिकल का रिसाव होने के बाद इसकी चपेट में आए वहां मौजूद तीनों लोगों की हालत गंभीर हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि तीनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अहमद हुसैन को अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नौशाद अंसारी और सबा शेख को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



