केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग मामले में मामला दर्ज किया है। संजय पांडे के अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण समेत कई और लोगों पर इस मामले में अलग-अलग आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। CBI इस मामले में मुंबई, पुणे सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
सीबीआई पूर्व कमिश्नर पांडे के खिलाफ दर्ज FIR के सिलसिले में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, कोटा, लखनऊ, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में छापेमारी कर रहा है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शेयर मार्केट के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग के मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व MD और CEO चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ FIR दर्ज की है। सीबीआई के एक अधिकारी के द्वारा बताया गया कि, CBI की यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शिकायत मिलने के बाद हुई है। पांडे और रामकृष्ण के अलावा, सीबीआई ने इस मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक अन्य पूर्व CEO व MD रवि नारायण को भी नामजद किया है।