मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की खबर है। जानकारी के मुताबिक विक्रोली पार्क साइट इलाके में आज सुबह भूस्खलन के चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। यह हादसा विक्रोली पश्चिम स्थित वर्षा नगर जन कल्याण सोसाइटी में हुआ। यहां पहाड़ी क्षेत्र से मिट्टी और पत्थर खिसककर एक घर पर आ गिरे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं, जिन्हें राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि हादसे के बाद मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया। चारों को तुरंत राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया। सुरेश मिश्रा (50 वर्ष) और शालू मिश्रा (19 वर्ष) की मौत हो गई जबकि आरती मिश्रा (45 वर्ष) और ऋतुज मिश्रा (2 वर्ष) घायल हैं। यह हादसा देर रात 2.30 बजे के करीब हुआ। उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच अचानक पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ और मलबा घर पर आ गिरा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें